अभी भी खुद को न्यूकमर जैसा मानते हैं धर्मेद्र
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेद्र अभी भी खुद को न्यूकमर जैसा मानते हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-15 00:12 GMT
मुंबई। बॉलीवुड के हीमैन धर्मेद्र अभी भी खुद को न्यूकमर जैसा मानते हैं। धर्मेन्द्र ने राज कपूर, दिलीप कुमार और देव आनंद जैसे महान कलाकारों के साथ खुद की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा कि वह अब भी हिंदी फिल्म उद्योग में खुद को नवागंतुक जैसा महसूस करते हैं।
धर्मेद्र ने ट्वीट किया, “मेरे पसंदीदा लोगों के बीच होने में ही मेरी खुशी है। मैं अब भी खुद को साहनेवाल (पंजाब) से आया न्यूकमर समझता हूं, जिसका अपने पसंदीदा कलाकारों के साथ फोटो खिंचवाने में जिसका दिल धड़कता है।”
धर्मेद्र ने कहा, “एक भावुक पल। मैं अपने हीरो, दिलीप, राज और देव को मिस करता हूं।”