एसटीएफ ने बस्ती से गिरफ्तार किया वांछित इनामी बदमाश

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बस्ती जिले के पौकोलिया इलाके से 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को आज शाम गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2021-06-14 01:44 GMT

बस्ती। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बस्ती जिले के पौकोलिया इलाके से 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को आज शाम गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने बस्ती इलाके के पौकोलिया थाने पर दर्ज मामले में वांछित अभिमन्यु सिंह कोे आज नरसिंहपुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि एसटीएफ को काफी दिनों से वाॅछित इनामी अपराधियों के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। जिसके सम्बन्ध एसटीएफ की
विभिन्न टीमों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था।

उन्हाेंने बताया कि इसी क्रम में एसटीएफ लखनऊ के पुलिस उपाधीक्षक डा0 राकेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में टीम ठगित कर अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी। आज सूचना मिली कि पौकोलिया थाने पर दर्ज मामले में आरोपी इनामी अपराधी अभिमन्यु सिंह नरसिंहपुर चौराहे पर मौजूद है। इस सूचना पर एसटीएफ लखनऊ की टीम जो बस्ती में भ्रमणशील थी और मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया।

Full View

Tags:    

Similar News