एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी तस्कर को गिरप्तार किया
उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने कल मथुरा के कोसीकला क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान 50 हजार रूपये के इनामी शराब तस्कर चेतराम को गिरप्तार कर लिया ।;
लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने कल मथुरा के कोसीकला क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान 50 हजार रूपये के इनामी शराब तस्कर चेतराम को गिरप्तार कर लिया ।
वरिष्ट पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्रा ने यहां यह जानकारी दी।
उन्होने बताया कि उन्हे सूचना मिली थी कि इनामी तस्कर चेतराम अपने
ग्रांम अपने परिजनों से मिलने आने वाला है। इस सूचना के मुताबिक एसटीएफ ने कोसीकलॉ इलाके से आज मुठभेड़ के दौरान इनामी तस्कर चेतराम को गिरप्तार कर लिया । उसके पास से तमंचा,कारतूस और आईडी आदि बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि यह तस्कर बरचावली गांव का रहने वाला है । इस के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। यह काफी समय से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।
मिश्र ने बताया कि फरारी के दौरान गिरफ्तारी से बचने के लिये वह मेवात (हरियाणा) चला गया था। वह अपने परिवार वालों से मिलने अपने घर आ रहा था और पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपी को कोसीकला थाने में दाखिल करा दिया गया है। आगे के कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा कराई जा रही है।