स्टीव बैनन ने की श्वेत राष्ट्रवादियों की 'क्लोन' कहकर निंदा

अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय (व्हाइट हाउस) में मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन ने वजीर्निया के चार्लोट्सविले में हुई हिंसा के बाद उपजे विवाद के बीच श्वेत राष्ट्रवादियों की 'क्लोन' कहकर निंदा की है;

Update: 2017-08-17 17:34 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय (व्हाइट हाउस) में मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन ने वजीर्निया के चार्लोट्सविले में हुई हिंसा के बाद उपजे विवाद के बीच श्वेत राष्ट्रवादियों की 'क्लोन' कहकर निंदा की है। अमेरिका की एक पत्रिका 'अमेरिकन प्रॉस्पेक्ट्स' में बुधवार को प्रकाशित अपने साक्षात्कार में बैनन ने कहा, "नस्लीय-राष्ट्रवाद-- वे असफल लोग हैं।"

समाचार चैनल सीएनएन के मुताबिक, बैनन की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब पिछले सप्ताह चार्लोट्सविले में श्वेत राष्ट्रवादियों द्वारा निकाली गई रैली 'यूनाइट फॉर राइट' के दौरान अति दक्षिणपंथियों और प्रतिरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प ने हिंसक रूप ले लिया।

नव नाजीवादियों और श्वेत श्रेष्ठतावादियों ने 19वीं सदी में अमेरिकी गृह युद्ध में कन्फेडरेट आर्मी के कमांडर रहे जनरल रॉबर्ट ई. ली की प्रतिमा हटाए जाने के विरोध में यह रैली 'यूनाइट फॉर राइट' रैली निकाली थी। झड़प के दौरान एक संदिग्ध अति दक्षिणपंथी समर्थक ने प्रतिरोधी प्रदर्शनकारियों की भीड़ को अपनी कार से रैंद डाला, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हड़बड़ी में ऐसी कई टिप्पणियां कीं, जिनका डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकंस दोनों ने ही निंदा की।

साक्षात्कार के दौरान बैनन से जब पूछा गया कि क्या आर्थिक राष्ट्रवाद और चार्लोट्सविले में दिखे श्वेत राष्ट्रवाद में कोई संबंध है, तो उन्होंने कहा, "नस्लीय-राष्ट्रवाद--वे असफल लोग हैं। वे बस मुट्ठी भर लोग हैं। मेरे खयाल से मीडिया ने इस पर कुछ ज्यादा ही बहस की और हमें इसे बंद करना चाहिए।" बैनन ने कहा, "ये लोग क्लोंस का समूह हैं।" अति दक्षिणपंथी न्यूज वेबसाइट ब्रीटबार्ट के संपादक रह चुके बैनन व्हाइट हाउस में सबसे विवादित व्यक्ति माने जाते हैं।

Tags:    

Similar News