बस अड्डे पर नहीं पार्क में लगेगी महाराणा प्रताप की मूर्ति
दिल्ली मेट्रो की वाइलट लाइन के निर्माण कार्य के चलते कुदेसिया बाग से हटाई गई महाराणा प्रताप की मूर्ति को दोबारा वहीं, लगाया जाएगा, जहां से इसे हटाया गया था;
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की वाइलट लाइन के निर्माण कार्य के चलते कुदेसिया बाग से हटाई गई महाराणा प्रताप की मूर्ति को दोबारा वहीं, लगाया जाएगा, जहां से इसे हटाया गया था।
उक्त आशय का फैंसला उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति ने सोमवार को लिया। इसके साथ ही कश्मीरी गेट स्थित अंतर्राज्यीय बस अड्डे (आईएसबीटी) पर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने के प्रस्ताव पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल, साल 1976 में तत्कालीन कार्यवाहक राष्टï्रपति बीडी जत्ती ने 26 जनवरी को महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण किया था।
काले पत्थर से बने घोड़े पर सवार महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा दिल्ली नगर निगम के कुदेसिया बाग में स्थापित की गई थी। जिसे दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने साल 2012 में कश्मीरी गेट और लाल किला मेट्रो स्टेशन के लिए जाने वाली लाइन के लिए हटा दिया था। अब इस लाइन पर मेट्रो के निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है।
हाल ही में इस मूर्ति को आईएसबीटी में लगाने का प्रस्ताव दिल्ली सरकार की ओर से किया गया था। जिसे उत्तरी निगम की स्थायी समिति में पेश किया गया मगर स्थायी समिति ने मूर्ति को आईएसबीटी पर ले जाने की योजना को खारिज कर दिया।