विष्णु देव साय मंत्रिमंडल की बैठक 3 मार्च को होगी
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में रविवार (02 मार्च) को दोपहर 3.00 बजे से छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रिपरिषद की बैठक मंत्रालय महानदी भवन में होगी;
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में रविवार (02 मार्च) को दोपहर 3.00 बजे से छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रिपरिषद की बैठक मंत्रालय महानदी भवन में होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते है। गौरतलब है कि राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी 2025 का बजट 03 मार्च को विधानसभा में प्रस्तुत करेंगे।
जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडल की बैठक में चौधरी बजट का मसौदा प्रस्तुत करेंगे। विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा होने की संभावना है। साथ ही इस बैठक में मंत्रियों को विधानसभा में विधायको के प्रश्नों के जवाब देने के विषय में भी चर्चा होगी। वहीं, बीते नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायतों में बंपर जीत के बाद उन्हें पर्याप्त राशि मुहैया कराए जाने पर भी चर्चा होगी।