उमंग सिंघार ने ईडी अधिकारियों के तबादले पर उठाए सवाल
मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कथित परिवहन घोटाले की जांच के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दो अधिकारियों के तबादले को लेकर सवाल उठाए हैं;
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कथित परिवहन घोटाले की जांच के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दो अधिकारियों के तबादले को लेकर सवाल उठाए हैं।
सिंघार ने एक्स पोस्ट में कहा, 'करोड़ों के परिवहन घोटाले को दबाने का खेल शुरू! आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के पास मिले करोड़ों के सोने और नकदी की जांच पूरी होने से पहले ही ईडी के दो अफसरों का तबादला होना सामान्य नहीं लग रहा! इसे भले ही सामान्य प्रक्रिया बताया जा रहा हो, लेकिन हकीकत में यह बड़े मगरमच्छों को बचाने की शुरुआत है। क्या अफसरों के ट्रांसफर से जांच में गति आएगी? या फिर बड़े मगरमच्छों को बचाने का खेल यूं ही चलता रहेगा?'
उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की 'डबल इंजन सरकार' दिल्ली से भोपाल तक घोटालों को दबाने में लगी है।
करोड़ों के परिवहन घोटाले को दबाने का खेल शुरू!#RTO के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के पास मिले करोड़ों के सोने और नकदी की जांच पूरी होने से पहले ही #ED के दो अफसरों का तबादला होना सामान्य नहीं लग रहा!
इसे भले ही सामान्य प्रक्रिया बताया जा रहा हो, लेकिन हकीकत में यह बड़े मगरमच्छों…
राज्य में कथित परिवहन घोटाला इन दिनों लगातार सुर्खियों में है। ईडी इसकी जांच कर रही है। इसके मुख्य किरदार बताए जा रहे परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा से लगातार पूछताछ जारी है।