बेईमानी से दिल्ली का चुनाव जीतने की कोशिश : अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में एक षड्यंत्र के तहत मतदाताओं वोट काटे गए हैं;

Update: 2024-12-08 22:09 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली में एक षड्यंत्र के तहत मतदाताओं वोट काटे गए हैं। दिल्ली में बीजेपी चोरी-छिपे चुन-चुनकर लोगों के वोट कटवा रही है। बेईमानी से दिल्ली चुनाव जीतने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि शाहदरा में एक ही इलाके के 300 से ज़्यादा लोगों के वोट काट दिए गए, जो 20-30 सालों से वहां रह रहे हैं। एक ही परिवार के तीन सदस्यों के नाम काट दिए गए, नाम काटने वाली लिस्ट पर मुहर और हस्ताक्षर बीजेपी के बीएलए के हैं। आखिर क्यों बीजेपी पूरी प्लानिंग से गरीब लोगों के वोट कटवा रही है। 20 साल से एक व्यक्ति उसी पते पर और उसी घर में रह रहा है, न उनकी मृत्यु हुई और न ही वो शिफ्ट हुए, फिर भी वोटर लिस्ट से नाम काट दिया गया।

उन्होंने कहा कि किसी तरह ये पता चल जाए कि वोटर आम आदमी पार्टी का समर्थक है तो तुरंत नाम के आगे क्रॉस लगा देते हैं। शाहदरा विधानसभा क्षेत्र से करीब 11 हजार से अधिक वोटरों के नाम लिस्ट से हटाने के लिए भाजपा ने चुनाव आयोग में आवेदन किया है। पार्टी ने यह भी दावा किया कि ये लोग आम आदमी पार्टी के समर्थक हैं।

केजरीवाल ने कहा कि बातचीत के दौरान लोग खुलेआम इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि उन्होंने अभी हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में वोट किया था। अब बिना कारण बताए उनका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया।

आम आदमी पार्टी का कहना है कि शाहदरा विधानसभा में रहने वाले सुशील सहदेव बताते हैं कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। उनका मतदाता सूची से नाम कट चुका है। यहीं रहने वाले एक अन्य व्यक्ति सुनील ने बताया कि वह 2003 से इसी पते पर हैं, लेकिन लिस्ट से नाम हटा दिया गया है। बीएलए ने जब जाना कि ये केजरीवाल को वोट देते हैं तो इनके नाम के आगे क्रॉस का निशान लगा दिया।

Full View

Tags:    

Similar News