आम बजट में कोई नई बात नहीं, यह पूरी तरह 'जुमलेबाजी बजट' है : तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार के आम बजट को पूरी तरह जुमलेबाजी बताते हुए कहा कि इसमें कोई नई बात नहीं दिखी। उन्होंने कहा कि इसमें गांव, ग्रामीण और गरीबों के लिए कुछ नहीं दिया गया;

Update: 2025-02-01 15:02 GMT

पटना। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार के आम बजट को पूरी तरह जुमलेबाजी बताते हुए कहा कि इसमें कोई नई बात नहीं दिखी। उन्होंने कहा कि इसमें गांव, ग्रामीण और गरीबों के लिए कुछ नहीं दिया गया।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में अगले वित्तीय वर्ष का बजट पेश किया। इस आम बजट पर बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार को कुछ नहीं मिला। बिहार सरकार समेत सभी लोग विशेष पैकेज की मांग कर रहे थे, लेकिन मिला क्या? यह तो बिहार के साथ सौतेला व्यवहार है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि यह बजट पूरी तरह से जुमलेबाजी है। जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है, बिहार को ठगने का काम किया गया है। बिहार के साथ लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है। विशेष पैकेज की कोई बात नहीं की गई है। विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा या नहीं, कोई नहीं जानता। बिहार को लेकर जो भी घोषणा की गई है, वह सब पुरानी है। पहले रेल बजट अलग होता था, जिसमें नई ट्रेनों, किराए को लेकर बात की जाती थी। अब तो कुछ भी नहीं है।

उन्होंने कहा कि पटना हवाई अड्डे को लेकर बात कही गई है, यह कब तक पूरा होगा, कितनी राशि खर्च की जाएगी, कुछ नहीं बताया गया है। बिहटा हवाई अड्डा को लेकर जमीन कब की दे दी गई है, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं किया गया है।

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्रीय बजट को सराहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया बजट आमजनों, गरीबों और किसानों के लिए खुशहाली की सौगात है। इसमें महिलाओं एवं युवाओं की आशा और आकांक्षाओं का भी ध्यान रखा गया है। आईआईटी के लिए विशेष फंड और सीटों की बढ़ोतरी प्रशंसनीय कदम है। 12 लाख रुपये तक की आय के लिए टैक्स में छूट के निर्णय से देशभर के मध्यम वर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी।

उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार द्वारा बिहार को मखाना और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की सौगात के लिए बिहारवासियों की तरफ से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति हार्दिक आभार। सरकार के इस कदम से बिहार के युवाओं को रोजगार और किसानों को अपने उत्पाद का बेहतर मूल्य मिलने के साथ ही राज्य को विश्व बाजार में और अधिक मजबूती के साथ खड़ा होकर आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।"

Full View

Tags:    

Similar News