जान से मारने की धमकी देने वाला विक्षिप्त, पुलिस से की शिकायत : आरजेडी विधायक प्रेम शंकर यादव

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) विधायक प्रेम शंकर यादव को जान से मारने की धमकी मिली;

Update: 2025-03-04 03:43 GMT

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) विधायक प्रेम शंकर यादव को जान से मारने की धमकी मिली। इस पर उन्होंने सोमवार को कहा कि धीरेंद्र शास्त्री बिहार को लेकर राजनीतिक बयान दे रहे हैं, जिसे लेकर उन्होंने टिप्पणी की थी। इस पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली। उन्होंने धमकी देने वाले को मानसिक रूप से विक्षिप्त करार दिया।

दरअसल, आने वाले समय में कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री का बिहार में कथा होना है। बिहार आने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, 'बिहार में का बा', इस पोस्ट के बाद बिहार की सियासत गरमा गई। इसी पर राजद विधायक ने कथावाचक के इस बयान को राजनीति से प्रेरित बताया, जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिली।

प्रेम शंकर ने कहा, "बिहार आने से पहले बागेश्वर बाबा ने जो ट्वीट किया है, उसके क्या मायने हैं। यह एक चुनावी स्टंट है। एक तरफ धीरेंद्र शास्त्री पीएम मोदी और भाजपा के नेताओं से मिलते हैं, और दूसरी तरफ कहते हैं कि 'बिहार में का बा'। इसलिए धीरेंद्र शास्त्री बिहार में जब आएंगे, हम उनका विरोध करेंगे।"

आरजेडी नेता ने कहा, "धमकी देने वाला मानसिक रूप से विक्षिप्त है, तभी ऐसी धमकी दिया है। इस मामले की जानकारी मैंने पुलिस को दे दी है।"

उन्होने आगे कहा, "धीरेंद्र शास्त्री को राजनीतिक बयान नहीं देना चाहिए। पीएम मोदी से मिलने के बाद उनका ये बयान आया है। फिलहाल बिहार में सुख-शांति है, सभी धर्मों के लोग आपस में मिलजुल कर साथ चलते हैं।"

बता दें कि इससे पहले 23 फरवरी को पीएम मोदी मध्य प्रदेश के छतरपुर में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बागेश्वर धाम में 200 करोड़ रुपये से भी अधिक लागत से बनने वाले बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का शिलान्यास किया। इस अवसर पर विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पीएम मोदी को 'द ग्रेट पीएम ऑफ इंडिया' बताया।

Full View

Tags:    

Similar News