बजट से मौज ही मौज, मध्यम वर्ग को इससे हुआ बहुत फायदा : श्याम सिंह राणा

हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने यमुनानगर में आईएएनएस से बातचीत करते हुए केंद्र के ताजा बजट और किसानों के लिए सरकार की योजनाओं पर अपनी राय व्यक्त की;

Update: 2025-02-02 22:44 GMT

यमुनानगर। हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने रविवार को यमुनानगर में आईएएनएस से बातचीत करते हुए केंद्र के ताजा बजट और किसानों के लिए सरकार की योजनाओं पर अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने केंद्र के बजट को लेकर कहा कि बजट से तो मौज ही मौज हो गई है। खासतौर पर मध्य वर्ग को इससे बहुत फायदा हुआ है।

श्याम सिंह राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों को दो हजार रुपये की राशि का वितरण लंबे समय से किया जा रहा है। यह राशि विशेष रूप से छोटे किसानों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो रही है। हरियाणा और पंजाब के किसान तो पहले से ही अच्छी स्थिति में हैं, लेकिन कुछ प्रदेशों, जैसे ओड‍ि‍शा, बिहार और पश्चिम बंगाल में छोटे किसान हैं, उनके लिए दो हजार रुपये की राशि बहुत बड़ी मदद साबित हो रही है। क‍िसान सम्‍मान निधि के तहत जो पैसे किसानों को मिलते हैं, वह उनके लिए बहुत सहायक साबित हो रहे हैं।

केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर अनाज खरीदने की व्यवस्था का भी उन्होंने समर्थन किया। राणा ने कहा कि हमारे राज्य हरियाणा और पंजाब में तो मंडियां पर्याप्त हैं और यहां के किसानों को एमएसपी का सबसे ज्यादा फायदा होता है। आने वाले समय में भी किसानों को सब्सिडी मिलती रहेगी, जिसमें खाद पर भी सब्सिडी है।

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में हरियाणा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा का नाम शामिल न किए जाने को लेकर पूछे जाने पर राणा ने कहा कि कांग्रेस ने भूपेंद्र हुड्डा को रेस्ट दिया है। शायद पार्टी ने उन्हें किसी बड़े काम के लिए रोक रखा है।

बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में टैक्स, किसान, महिला, एमएसएमई और शिक्षा के क्षेत्र के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। बजट में ऐलान किया है कि अब 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।

बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारा फोकस 'ज्ञान' (जीवाईएएन) यानी गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति पर है। इसके साथ ही स्वास्थ्य, मैन्युफैक्चरिंग और मेकिंग इंडिया, कृषि क्षेत्र, रोजगार और इनोवेशन पर हमारा ध्यान केंद्रित है।

Full View

Tags:    

Similar News