राहुल के विमान में तकनीकी खराबी,किसानों से मांगी माफी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्षता तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के विमान में मंगलवार को अचानक तकनीकी खराबी आ गई जिसके कारण वह महाराष्ट्र के चिखली में आज चुनावी सभा को संबोधित करने नहीं पहुंच सके और इसके लिए उन्होंने किसानों से माफी मांगी है;

Update: 2024-11-12 13:21 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्षता तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के विमान में मंगलवार को अचानक तकनीकी खराबी आ गई जिसके कारण वह महाराष्ट्र के चिखली में आज चुनावी सभा को संबोधित करने नहीं पहुंच सके और इसके लिए उन्होंने किसानों से माफी मांगी है।

राहुल ने एक वीडियो जारी कर यह सूचना दी और कहा कि वह महाराष्ट्र के किसानों की स्थिति समझते हैं और इस बारे में उनकी समस्या जानना चाहते थे लेकिन विमान में तकनीकी खराबी के कारण वह किसानों से मिलने में असमर्थ हैं और इसके लिए वह किसानों से माफी मांगते हैं।

उन्होंने इस संबंध में जारी एक वीडियो में कहा "नमस्कार, मैं आप सभी से माफ़ी चाहता हूं। मुझे आज चिखली आना था। वहां मुझे सोयाबीन के किसानों से मिलना था और एक जनसभा को संबोधित करना था। लेकिन हवाई जहाज में तकनीकी खराबी के कारण नहीं आ पाया।"

राहुल ने कहा "मैं जानता हूं कि महाराष्ट्र में किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा की सरकार सोयाबीन और कपास के किसानों को सही दाम नहीं देती है। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि इंडिया गठबंधन की सरकार आपका ख्याल रखेगी और तुरंत आपकी समस्याओं का हल निकालने का प्रयास करेगी।"

Full View

Tags:    

Similar News