शरद पवार ने 8 और 9 जनवरी को बुलाई बैठक, पार्टी की आगामी रणनीतियों पर होगी चर्चा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद एनसीपी (शरद पवार गुट) ने 8 और 9 जनवरी को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। यह बैठक विधानसभा चुनावों के बाद की स्थिति पर चर्चा करने के लिए आयोजित की जा रही है;

Update: 2024-12-26 11:26 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद एनसीपी (शरद पवार गुट) ने 8 और 9 जनवरी को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। यह बैठक विधानसभा चुनावों के बाद की स्थिति पर चर्चा करने के लिए आयोजित की जा रही है।

बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा, जिसमें चुनाव परिणामों के बाद की स्थिति, पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा होने की उम्मीद है। शरद पवार और पार्टी के अन्य नेताओं इस बैठक में हिस्सा लेंगे।

8 जनवरी को सभी प्रकोष्ठों, विधायकों,सांसदों और विभागाध्यक्षों की बैठक होगी, वहीं 9 जनवरी को जिला अध्यक्षों और शहर अध्यक्षों को भी बैठक में आमंत्रित किया गया है। इस बैठक में पार्टी के स्थानीय स्तर पर संगठन को मजबूत करने, आगामी चुनावी तैयारियों और राज्य में पार्टी की स्थिति पर विचार किया जाएगा।

विधानसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र निकाय चुनाव को लेकर सभी दल एक्शन में नजर आ रहे है। ऐसे में एनसीपी (एसपी) की यह बैठक अहम मानी जा रही है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने ईवीएम छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। जिसको लेकर इन दिनों प्रदेश की राजनीति गर्म है। इसी बीच शरद पवार की बेटी और एनसीपी (शरद पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मुझे लगता है कि जब तक मेरे पास कुछ ठोस सबूत नहीं हैं, तब तक आरोप लगाना मेरे लिए सही नहीं है। मैंने एक ही ईवीएम से चार चुनाव जीती हूं।"

आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 'महायुति' गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है। महायुति में शामिल भाजपा ने 132, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं महाविकास अघाड़ी गठबंधन में कांग्रेस के खाते में 16 सीटें आई तो वहीं एनसीपी शरद पवार गुट ने 10 सीटों पर जीत हासिल की। इसके अलावा शिवसेना उद्धव गुट ने 20 सीटों पर जीत दर्ज की।

Full View

Tags:    

Similar News