संजय सिंह ने अशोक गहलोत के इस्तीफे को बताया बीजेपी की गंदी राजनीति और षड्यंत्र का हिस्सा

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कैलाश गहलोत के इस्तीफे को बीजेपी की गंदी राजनीति और षड्यंत्र का हिस्सा बताया है। संजय सिंह ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि कैलाश गहलोत के ऊपर ईडी-सीबीआई का छापा डलवाकर दबाव बनाया गया और अब जो स्क्रिप्ट बीजेपी की तरफ़ से उन्हें दी गई है, वह उसी हिसाब से बोल रहे हैं;

Update: 2024-11-17 14:49 GMT

दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कैलाश गहलोत के इस्तीफे को बीजेपी की गंदी राजनीति और षड्यंत्र का हिस्सा बताया है। संजय सिंह ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि कैलाश गहलोत के ऊपर ईडी-सीबीआई का छापा डलवाकर दबाव बनाया गया और अब जो स्क्रिप्ट बीजेपी की तरफ़ से उन्हें दी गई है, वह उसी हिसाब से बोल रहे हैं।

इतना ही नहीं, संजय सिंह ने पीएम मोदी को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि दिल्ली चुनाव से पहले मोदी वाशिंग मशीन सक्रिय हो गई है। अब कई नेता इस मशीन के ज़रिए बीजेपी में शामिल किए जायेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News