राहुल गांधी ने दलित इन्फ्लुएंसर्स से की मुलाकात, दलितों के साथ हो रहे भेदभाव की बात की
दिल्ली में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं जल्द ही मतदान होने वाला है। ऐसे में चुनाव प्रहार अपने चरम पर है। इस दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज गालिब ऑडिटोरियम गए। जहां राहुल ने दलित इन्फ्लुएंसर्स से मुलाकात की;
नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं जल्द ही मतदान होने वाला है। ऐसे में चुनाव प्रहार अपने चरम पर है। इस दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज गालिब ऑडिटोरियम गए। जहां राहुल ने दलित इन्फ्लुएंसर्स से मुलाकात की।
राहुल आज दलित समाज के एक कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उन्होंने दलितों के उत्थान की बात की। उनके साथ हो रहे भेदभाव की बात की। उन्होंने कहा कि आपको देश की मीडिया में दलित, पिछड़े, आदिवासी समाज से एक भी व्यक्ति नहीं मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने केजरीवाल और पीएम मोदी दोनों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि
ये ही नहीं राहुल गांधी ने आगे कहा कि आप देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के मालिकों और मैनेजमेंट टीम की लिस्ट निकालिए। इस लिस्ट में कोई भी व्यक्ति देश के दलित, पिछड़े और आदिवासी वर्ग से नहीं मिलेगा। यही हाल देश के बड़े-बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल और संस्थाओं का है। राहुल गांधी ने इस कार्यक्रम के ज़रिए दलितों को साधने की कोशिश की है. बता दें कि दिल्ली में दलित समुदाय की आबादी करीब 14 प्रतिशत है। ऐसे में डाभी दलों की नज़र इस समुदाय पर है. देखना होगा कि कौन सा दल इसे साधने में कामयाब हो पाता है।