विदेशी एजेंसियों के झूठे नैरेटिव को लेकर संसद चलने नहीं दिया जाता : दिनेश शर्मा

भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस से नजदीकी को लेकर सोमवार को लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा;

Update: 2024-12-09 23:00 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस से नजदीकी को लेकर सोमवार को लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा विदेशी एजेंसियों के झूठे नैरेटिव को लेकर यहां पर संसद तक चलने नहीं दिया जाता।

भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, चिंता का विषय है कि भारत में पिछले कुछ सालों से झूठे नैरेटिव फैलाने की बात शुरू हुई। पहले गुजरात से आदिवासियों के खिलाफ झूठा नैरेटिव शुरू हुआ। उनको मारने का वीडियो सामने आया। तमाम लोगों के खिलाफ एक नैरेटिव तैयार करने की कोशिश हुई। सबका नेतृत्व राहुल गांधी कर रहे हैं। वो संविधान की लाल किताब लेकर घूम रहे हैं। भले ही अंदर खाली पन्ने हों। वो पूरे देश में आरक्षण और संविधान खतरे के नारे का साथ निकले। यह सब नैरेटिव विदेशों में वहां के अखबारों से तैयार हुआ। इसकी शुरुआत चुनाव, संसद सत्र और जब कुछ विशेष होता है, तब होता है।

दिनेश शर्मा ने आगे कहा, विदेशी शक्तियों वाली एजेंसियां झूठे नैरेटिव लेकर निकलती हैं और भारत के तथाकथित नेता संसद तक चलने नहीं देते, जो सरकार को बदनाम करना चाहते हैं। जब जनता से उनको आधार नहीं मिलता तो वो झूठे नैरेटिव के साथ प्रचार शुरू कर देते हैं। जनता ने इनको समझ लिया है, हरियाणा और महाराष्ट्र की पराजय ने इनको बुरी तरह तोड़ दिया है। अब उनका ठगबंधन टूट गया है।

मस्जिदों को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के बयान पर भाजपा नेता ने कहा, उनको मंदिरों की चिंता भी करनी चाहिए थी। उनके रहते हुए जम्मू-कश्मीर के हिंदू अल्पसंख्यक को खत्म कर दिया गया। उस समय इन लोगों का मुंह बंद हो गया था। ये रहते हिंदुस्तान में हैं, लेकिन सपना पाकिस्तान का देखते हैं। वो जान लें यहां पर पीएम मोदी का राज है, उनकी मानसिकता चलने वाली नहीं है।

Full View

Tags:    

Similar News