प्रदेश उपचुनाव में सपा ही जीतेगी सारी सीटें:अखिलेश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी सारी सीटें जीत रही है;

Update: 2024-11-17 19:01 GMT

अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी सारी सीटें जीत रही है।

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री आज यहां अयोध्या एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी प्रदेश में हो रहे सभी उपचुनाव में जीत रही है। भारतीय जनता पार्टी को जानकारी मिल गयी थी कि मिल्कीपुर के उपविधानसभा चुनाव में हम नहीं जीत रहे हैं इसलिए उन्होंने मिल्कीपुर उपचुनाव को टाल दिया।

उन्होंने बीजेपी पर एक कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनाव टालेंगे तो वह हारेंगे। भारतीय जनता पार्टी इंटरनल सर्वे में ही यह हार रहे थे इसलिए 13 तारीख को उपचुनाव को टाल दिया। त्यौहारों पर छुट्टियों में आये लोगों ने मन बना लिया था कि 13 नवम्बर को सपा को वोट करेंगे। इसकी भनक बीजेपी को मिल गयी और चुनाव को टलवा दिया। अब जो बीस नवम्बर को चुनाव होंगे उसमें भी हारना तय है, क्योंकि किसान को डीएपी खाद नहीं मिल रही है। किसान के तैयार धान के पैदावार की कीमत भी नहीं दे पा रही सरकार।

नौकरी और रोजगार को लेकर युवाओं को सडक़ पर बैठना पड़ रहा है। ऐसे तमाम मुद्दे हैं जिसको लेकर समाजवादी पार्टी की जीत सुनिश्चित है।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पीडीए से घबराये हुए हैं। इस बार का उपचुनाव ऐतिहासिक होने जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री आज पड़ोसी जनपद अम्बेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करने अयोध्या एयरपोर्ट से सडक़ मार्ग से अम्बेडकरनगर के लिये रवाना हुए।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय सहित कई सपा के नेता मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News