उमर अब्दुल्ला ने ली कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ, राहुल, प्रियंका भी हुए शामिल

अनुच्छेद-370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार हुए विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने जीत हासिल की है;

Update: 2024-10-16 10:12 GMT

नई दिल्ली। अनुच्छेद-370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार हुए विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने जीत हासिल की है, और उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर के भावी मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) पहुंचीं।

अधिकारियों के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में आयोजित हुआ। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सुबह 11:30 बजे उमर अब्दुल्ला और उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्यों को गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह में 50 से ज्यादा वीवीआईपी मेहमान को न्योता दिया गया है, जिनमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

वहीं, शिवसेना यूटीबी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, राकांपा शरद गुट की सांसद सुप्रिया सुले भी खास मेहमान हैं।

इस समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी खास मेहमान की सूची में हैं। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, द्रमुक सांसद कनिमोझी, डी राजा और प्रकाश करात भी उमर अब्दुल्ला के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए।

जम्मू-कश्मीर पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा है कि उमर अब्दुल्ला अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगे।

Full View

Tags:    

Similar News