अडानी के बचाव में खड़े हैं मोदी : राहुल

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और राहुल गांधी ने अमेरिका में बिजनेसमैन गौतम अडानी पर लगे करप्शन के आरोपों को लेकर गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें राहुल ने अडानी के साथ ही पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि अडानी को पीएम मोदी अरेस्ट नहीं होने देंगे। मोदी अडानी के बचाव में खड़े हैं क्योंकि अगर अडानी की जांच होगी तो हर कड़ी नरेंद्र मोदी से जुड़ेगी;

Update: 2024-11-21 13:18 GMT

दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और राहुल गांधी ने अमेरिका में बिजनेसमैन गौतम अडानी पर लगे करप्शन के आरोपों को लेकर गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें राहुल ने अडानी के साथ ही पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि अडानी को पीएम मोदी अरेस्ट नहीं होने देंगे। मोदी अडानी के बचाव में खड़े हैं क्योंकि अगर अडानी की जांच होगी तो हर कड़ी नरेंद्र मोदी से जुड़ेगी।

राहुल ने संविधान का हवाला देते हुए बोला कि विपक्ष के नेता के रूप में, मैं अडानी मुद्दे को लोकसभा में उठाऊंगा।


उद्योगपति गौतम अडानी पर लगे आरोपों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी के बयान :-

  • अडानी को गिरफ्तार किया जाए
  • हम जानते हैं कि अडानी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा
  • हम इस मामले में जेपीसी जांच की मांग करते हैं
  • प्रधानमंत्री चाह कर भी इस मामले में कुछ नहीं कर सकते हैं
  • अडानी ने 2000 करोड़ का स्कैम किया है
  • अडानी को पीएम अरेस्ट नहीं होने देंगे
  • पीएम का अडानी से सीधा सम्बन्ध है 

बता दें भारतीय व्यापारी गौतम अदाणी के खिलाफ अमेरिका में 2,200 करोड़ रुपये की घूस देने और धोखाधड़ी के आरोपों में मुकदमा दर्ज हुआ है.

Full View

Tags:    

Similar News