LIC के अधिकारी कर रहे अभिकर्ताओं का शोषण

ऑल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने उठाया मुद्दा;

Update: 2024-12-17 08:28 GMT

मेरठ। ऑल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में मवाना ब्रांच संगठन द्वारा जिलाधिकारी मेरठ के माध्यम से प्रधानमंत्री जी को एक मांग पत्र सोपा है जिसमें उन्होंने मांग की है की भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारियों द्वारा अभिकर्ताओं का शोषण किया जा रहा है उसको ध्यान में रखकर उनकी मांग पर ध्यान देकर उन्हें न्याय दिलाने की कृपा करें जिससे उनके सामने भूखे मरने की नोबत से बचाया जा सके।

ज्ञापन में बताया गया की अभीकर्ता का कमिशन जहां घटाया जा रहा है तथा पॉलिसी धारों का का बोनस भी भारतीय जीवन निगम के अधिकारियों द्वारा घटाया जा रहा है ठीक नहीं है 1 अक्टूबर 2024 से 7% की कटौती अभिकर्ताओं के कमीशन में की गई है जिस कारण अभिकर्ता के रोजी-रोटी में संकट के बादल छा गए हैं तथा वह भूखे मरने की स्थिति में आ गया है। जहाँ अभिकर्ता को निगम अपनी रीड की हड्डी बताता था वही वही उसे तोड़ने में पूरे जोर लगा रहा है।

जिस अभिकर्ता ने निगम को बनाने में अपना सारा जीवन लगा दिया।उसे जो केवल कमीशन पर ही कार्य करता है वह दिन प्रतिदिन घटा रहा है।तथा पोलिसीधारकों का भी बोनस घटाया जा रहाहै। जहाँ सरकार बेरोजगारी समाप्त करना चाह रही है।वही भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा अपने अभिकर्ताओं के साथ इतना शोषण किया जा रहा है।श्रीमान जी अधिकारियों द्वारा उसे अपनी आवाज उठाने के बारे में कडी कार्यवाही करने के लिये भी अधिकारी गन बोल रहे है।

अपने कर्मचारियों को नहाने के लिए साबुन तो लिया जी रिचार्ज अखबार दोपहर का खाना खर्च 350रु प्रतिदिन देता है जो किसी भी दृष्टि न्याय संगत नहीं है। पॉलिसी धारकों के बोनस की वृद्धि और फिजूल खर्च पर रोक के लिए आवाज अंबिगत कई वर्षों से उठा रहे हैं किंतु प्रबंधन बड़ा बना हुआ है अभिकर्ताओं के कमीशन के कटौती के साथ-साथ एक विशेष काला कानून ला दिया है कि यदि कोई पॉलिसी धारक मजबूर में 5 वर्षों के अंदर अपना बीमा बन्द करता है तो उसे पर दिया गया कमीशनअभिकर्ताओं को वापस करना होगा जहां विकास अधिकारी व अन्य को कोई नुकसान नहीं है जिस कारण अनेक तरह का नुकसान अभिकर्ताओं को होने की स्थिति में है निगम द्वारा अभिकर्ताओं के शोषण के बारे में पत्र में कहा गया की 14 लाख अभिकर्ताओं का शोषण निगम द्वारा हो रहा है उसे रोका जाए तथा पॉलिसी धारकों का बोनस भी बढ़ाया जाए जिससे उन्हें न्याय मिल सके ज्ञापन देने वालों में संगठन मवाना अध्यक्ष सोम चौधरी सचिव प्रदीप कुमार संरक्षण बादल कुमार, जब्बार अहमद, बा अनिल कुमार शर्मा, विनोद कुमार आदि अभिकर्ता मौजूद थे।

Full View

Tags:    

Similar News