बग़ावत के मूड में किरोड़ी लाल मीणा, अपनी ही सरकार पर लगाया जासूसी करने का आरोप
राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा बगावत के मूड में दिख रहे हैं। मीणा ने अपनी ही सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मीणा ने राज्य की भजनलाल सरकार पर उनकी जासूसी करवाने और फोन टैप करवाने का गंभीर आरोप लगाया है। मंत्री किरोड़ीलाल मीणा लंबे वक्त से राज्य की भजनलाल सरकार के नाराज़ चल रहे हैं;
राजस्थान। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा बगावत के मूड में दिख रहे हैं। मीणा ने अपनी ही सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मीणा ने राज्य की भजनलाल सरकार पर उनकी जासूसी करवाने और फोन टैप करवाने का गंभीर आरोप लगाया है। मंत्री किरोड़ीलाल मीणा लंबे वक्त से राज्य की भजनलाल सरकार के नाराज़ चल रहे हैं।
राजस्थान की बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर जासूसी करने और फोन टैप करने का गंभीर आरोप लगाया है.. राजस्थान सरकार के कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री काफी समय से सीएम भजनलाल शर्मा से नाराज़ चल रहे हैं। सरकार से उन्होंने कहा कि मैंने जब कहा कि ये परीक्षा रद्द करो, तो सरकार ने मेरी बात नहीं मानी। उल्टा सरकार की तरफ से जैसा पिछले राज में हुआ करता था, वैसा ही हो रहा है। चप्पे-चप्पे पर मेरे लिए सीआईडी लगाई जा रही है और मेरा टेलीफोन भी रिकॉर्ड किया जा रहा है। लेकिन इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।
मीणा ने आगे कहा कि मैं आशा करता था कि राज बदलेगा तो भ्रष्टाचार पर नकेल लगेगी लेकिन मैं निराश हूं क्योंकि जो आंदोलन हमने किए। उन मुद्दों पर कोई काम होता नहीं दिख रहा है। उन्हें पूरी तरह से भुला दिया गया है। बताते चलें कि मीणा राजस्थान सरकार में अच्छा विभाग न दिए जाने से नाराज़ चल रहे हैं। अब ट्रांसफ़र पोस्टिंग में उनकी नहीं माने जाने से वो खुलकर बगावत के मूड में दिखाई दे रहे हैं।