केरल : राहुल ने आज सोनिया गांधी के निजी सहायक पीपी माधवन को दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज त्रिशूर के ओल्लूर गए।राहुल ने वहां सोनिया गांधी के लम्बे समय से रह रहे निजी सहायक पीपी माधवन को श्रद्धांजलि दी;
केरल। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज त्रिशूर के ओल्लूर गए। राहुल ने वहां सोनिया गांधी के लम्बे समय से रह रहे निजी सहायक पीपी माधवन को श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि देने के बाद राहुल उनके निवास स्थान पर गए जहां उन्होंने पीपी माधवन के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उनके परिवार, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की।
बता दें माधवन का निधन 16 दिसंबर को 73 वर्ष की आयु में हृदयाघात के कारण हो गया था। उनके देहांत पर कांग्रेस नेताओं ने शोक भी जताया।
इस बीच लोकसभा सदस्य के.सी.वेणुगोपाल ने अपने अकाउंट एक्स पर ट्वीट कर लिखा- हम अत्यंत दुःख और पीड़ा के साथ श्री पी.पी. माधवन जी के दुखद निधन की घोषणा करते हैं, जो सी.पी.पी. अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के दीर्घकालिक निजी सहयोगी थे। उन्होंने श्री राजीव गांधी जी के साथ मिलकर दशकों तक पार्टी की निस्वार्थ सेवा की और उन्हें उनकी सेवा और समर्पण के लिए हमेशा याद किया जाएगा।
कांग्रेस माधवन जी के परिवार और मित्रों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती है।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। ओम शांति।
It is with deep sorrow and pain that we announce the tragic demise of Sh. PP Madhavan ji, a long term personal aide to CPP Chairperson Smt. Sonia Gandhi ji.
He served the Party selflessly for decades, including with Sh. Rajiv Gandhi ji, and will always be remembered for his…