दिल्ली में दिल्ली विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर केजरीवाल का बड़ा ऐलान, प्रियंका चतुर्वेदी का मिला समर्थन
दिल्ली में आम आदमी पार्टी को शिवसेना यूबीटी का समर्थन मिल गया है। दरअसल आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में किसी भी दल से गठबंधन नहीं करने की बात कही है;
By : एजेंसी
Update: 2024-12-02 11:46 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी को शिवसेना यूबीटी का समर्थन मिल गया है। दरअसल आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में किसी भी दल से गठबंधन नहीं करने की बात कही है।
इस पर शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि आप ने संघर्ष देखा है। उन्होंने लोगों का जनादेश जीता है, फिर भी उनके चुने हुए प्रतिनिधियों को तुच्छ आरोपों में जेल में डाल दिया गया।
मुझे उम्मीद है कि दिल्ली के लोग महसूस करेंगे कि उन्होंने कानूनी लड़ाई लड़ी है, उन्होंने केंद्र सरकार की झूठी कहानियों, झूठ और असहयोग के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। इसलिए दिल्ली के लोग इसे ध्यान में रखेंगे और उन्हें फिर से विधानसभा चुनाव जिताएंगे।