केजरीवाल मान और अधिकारियों को दिल्ली में बैठक बुलाने से परहेज करें : शिअद

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को संवैधानिक मानदंडों का उल्लंघन करते हुए सरकारी अधिकारियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री भगवंत मान की बैठकें लेने से रोकने की पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से अपील की है;

Update: 2024-11-02 23:36 GMT

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को संवैधानिक मानदंडों का उल्लंघन करते हुए सरकारी अधिकारियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री भगवंत मान की बैठकें लेने से रोकने की पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से अपील की है।

यहां जारी एक बयान में पूर्व मंत्री एवं अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार पहले रिमोट कंट्रोल के जरिये दिल्ली से चलाई जाती थी, लेकिन अब श्री केजरीवाल ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री की कमान अपने हाथ में ले ली है और श्री मान और वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को दिल्ली बुला रहे हैं।

उन्होंने राज्यपाल से मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध करते हुये कहा,‘‘ ऐसी हरकतें मुख्यमंत्री द्वारा गोपनीयता की आधिकारिक शपथ का भी उल्लंघन है। ’’

Full View

Tags:    

Similar News