केजरीवाल नई दिल्ली के अलावा एक और सीट से लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम केजरीवाल ने आज ये ऐलान किया कि वो नई दिल्ली के अलावा एक और सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। ये जानकारी केजरीवाल ने आज अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी;
By : एजेंसी
Update: 2025-01-13 13:04 GMT
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम केजरीवाल ने आज ये ऐलान किया कि वो नई दिल्ली के अलावा एक और सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। ये जानकारी केजरीवाल ने आज अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी।
सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल इस चुनाव में मटिया महल या लक्ष्मी नगर सीट से नामांकन दाखिल कर सकते है।
केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगते हुए कहा कि बीजेपी धाँधली करके और बेईमानी से दिल्ली का चुनाव लड़ना चाहती है।