जम्मू-कश्मीर : आर्टिकल 370 को लेकर विधानसभा में बवाल, पक्ष-विपक्ष आपस में भिड़े, हुई धक्का-मुक्की
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बाद सत्र शुरु हो गया है और सत्र के चौथे दिन भी अनुच्छेद 370 को लेकर विवाद देखने को मिला। इस प्रस्ताव को लेकर सदन की कार्यवाही के दौरान एक बार फिर पक्ष –विपक्ष के विधायक आपस में भिड़ गये। विपक्ष का आरोप है कि उमर सरकार इस प्रकार के कदमों से पाकिस्तान का हौंसला बढ़ रह है;
जम्मू - कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बाद सत्र शुरु हो गया है और सत्र के चौथे दिन भी अनुच्छेद 370 को लेकर विवाद देखने को मिला। इस प्रस्ताव को लेकर सदन की कार्यवाही के दौरान एक बार फिर पक्ष –विपक्ष के विधायक आपस में भिड़ गये। विपक्ष का आरोप है कि उमर सरकार इस प्रकार के कदमों से पाकिस्तान का हौंसला बढ़ रह है।
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा का सत्र चल रहा है लेकिन सदन में अभी भी तक अनुच्छेद 370 को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370 के प्रस्ताव पर एक बार फिर बीजेपी और नेशनल काॅन्फ्रेंस के विधायक आपस में भिड़ गए। दोनों दलों के विधायक वेल में आकर पहले तो नारेबाजी करने लगे, इसके बाद आपस में धक्का मुक्की करने लगे।
दरअसल बारामूला से लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद शेख ने सदन में आर्टिकल 370 का बैनर दिखाया। इसके बाद पक्ष और विपक्ष के विधायकों में हाथापाई शुरू हो गई। विवादित पोस्टर छिनने को लेकर बीजेपी और नेशनल काॅन्फ्रेंस के विधायक आमने-सामने आ गए। विवादित बैनर को लेकर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने विरोध किया। इसके बाद सदन को थोड़ी देर के लिए स्थगित कर दिया गया। व
हीं इस पूरे मामले को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी विधायक निर्मल सिंह ने कहा कि आर्टिकल 370 अब इतिहास बन चुका है। उमर सरकार इस प्रकार के कदमों से पाकिस्तान का हौंसला बढ़ा रही हैं। हंगामा बढ़ने के बाद मार्शल को आना पड़ा। उन्होंने कुछ विधायकों को धक्का देकर बाहर निकाल दिया।
आपको बता दें कि अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के खिलाफ बीते दिन प्रस्ताव पास किया गया था। जिसके विरोध में बीजेपी विधायकों ने प्रस्ताव की कॉपियां फाड़ कर वेल में जाकर नारेबाजी की थी।