राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में पहले राउंड में भाजपा चार एवं दो पर कांग्रेस आगे
राजस्थान विधानसभा के सात विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझान में सत्तारुढ़ भाजपा चार स्थानों पर आगे चल रही है;
By : एजेंसी
Update: 2024-11-23 10:43 GMT
जयपुर। राजस्थान विधानसभा के सात विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझान में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चार स्थानों पर आगे चल रही है जबकि दो स्थानों पर कांग्रेस एवं एक स्थान पर भारत आदिवासी पार्टी (बाप) ने बढ़त बनाई हैं।
सुबह आठ बजे मतगणना शुरु होने के बाद पहले राउंड में खींवसर से भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा, संलूबर से शांता देवी, झुंझुनूं से राजेन्द्र भांबू, देवली-उनियारा से राजेन्द्र गुर्जर ने अपनी बढ़त बनाई तथा रामगढ़ से कांग्रेस आर्यन जुबैर खान एवं दौसा से दीनदयाल बैरवा जबकि चौरासी से बाप के अनिल कटारा आगे चल रहे हैं