विशेषज्ञों की सुझाई मात्रा के अनुसार खादों का उपयोग करें किसान : संधवा

पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवा ने किसानों से आगामी गेहूं बुवाई सीजन में विशेषज्ञों द्वारा सुझाई गई मात्रा के अनुसार खादों के उपयोग की अपील की है;

Update: 2024-11-03 23:41 GMT

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवा ने किसानों से आगामी गेहूं बुवाई सीजन में विशेषज्ञों द्वारा सुझाई गई मात्रा के अनुसार खादों के उपयोग की अपील की है।

श्री संधवा ने यूरिया का उपयोग कम करने और एन.पी.के. को फास्फोरस के विकल्प के रूप में इस्तेमाल करने की सलाह देते हुए विशेषज्ञों द्वारा सुझाए अनुसार डी.ए.पी. खाद के उपयोग का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अन्य जैविक खादों का भी विकल्प के रूप में उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने किसानों को किसान कॉल सेंटर के टोल-फ्री नंबर 18001801551 पर कॉल करके अधिक जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी।

उन्होंने यह भी कहा कि धान के अवशेष (पराली) का खेत में ही प्रबंधन करने से मिट्टी की उपजाऊ शक्ति बढ़ती है और डी.ए.पी. के साथ अनावश्यक उत्पादों की जबरन बिक्री रोकने के लिए कृषि विभाग ने अलग-अलग टीमों का गठन किया है। उन्होंने पराली न जलाने वाले किसानों की सराहना की और अन्य किसानों को भी इस पर्यावरण-हितैषी मुहिम से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

Full View

Tags:    

Similar News