देवली उनियारा मामले पर चुनाव आयोग की पेनी नजर, होगी उचित कार्रवाई : मदन

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा है कि देवली उनियारा में जो हुआ उसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि ऐसा किसी कीमत पर नहीं होना चाहिए था लेकिन अब इस मामले में चुनाव आयोग नजर बनाए हुए है;

Update: 2024-11-15 23:20 GMT

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा है कि देवली उनियारा में जो हुआ उसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि ऐसा किसी कीमत पर नहीं होना चाहिए था लेकिन अब इस मामले में चुनाव आयोग नजर बनाए हुए है और उनके स्तर पर कानून उचित कार्रवाई करेगा।

श्री राठौड़ शुक्रवार को यहां मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि देवली उनियारा में जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा किसी कीमत पर नहीं होना चाहिए था। अगर किसी जनप्रतिनिधि को कोई शिकायत थी तो वह चुनाव आयोग या सक्षम स्तर पर पहुंचता, हिंसा या बल प्रयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में चुनाव आयोग नजर बनाए हुए है अगर आवश्यकता पड़ी तो चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता के बाद सरकार के स्तर पर भी इस घटना का मूल्याकंन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यह स्वीकार कर रहे है कि नरेश मीणा कांग्रेस का सदस्य था वहीं वह सवाल भी उठा रहे है। यह श्री गहलोत की विफलता ही मानी जायेगी। श्री गहलोत को चुनाव आयोग पर विश्वास करना चाहिए और आचार संहिता का पालन करते हुए अनर्गल बयानबाजी से बचना चाहिए। भाजपा और प्रदेश सरकार चुनाव आयोग पर पूर्ण विश्वास रखती है, आयोग निष्पक्ष रूप से अपना कार्य करेगा। श्री राठौड़ ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया पर हमले की भी कड़ी निंदा करते हुए कहा कि मीडियाकर्मियों पर हमला कतई बर्दाश्त नहीं होगा। पत्रकारों पर हमला लोकतंत्र पर हमला है।

इससे पहले श्री राठौड़ ने सिख धर्म के प्रथम गुरू गुरूनानक देव के जन्मोत्सव और भगवान बिरसा मुण्डा की जयंति के अवसर पर प्रदेश कार्यालय में उनके चित्र के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद उन्होंने राजा पार्क स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में संगत के दर्शन कर मत्था टेका और कीर्तन श्रवण किया। इस दौरान श्री राठौड़ ने लंगर सेवा कर प्रसाद ग्रहण किया।

Full View

Tags:    

Similar News