राजनीति में संवाद ही सबसे महत्वपूर्ण : किरोड़ी लाल मीणा

राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने गुरुवार को आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि सीएम या किसी नेता को कोई अधिकारी या कोई भी व्यक्ति अगर किसी के खिलाफ भड़काता है

Update: 2024-12-06 09:39 GMT

जयपुर। राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने गुरुवार को आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि सीएम या किसी नेता को कोई अधिकारी या कोई भी व्यक्ति अगर किसी के खिलाफ भड़काता है, तो पहले उन्हें उस व्यक्ति से संवाद करना चाहिए और मामले को समझने की कोशिश करनी चाहिए।

मीणा ने विशेष रूप से मुख्यमंत्री भजनलाल से संवाद की अपील करते हुए कहा कि हम लोगों से बात करनी चाहिए, मुलाकात करनी चाहिए और हम इसका एक्सप्लेनेशन देंगे। किसी के बहकावे में आकर बिना मुलाकात किए या बिना संवाद किए किसी के खिलाफ बात करना गलत है। उन्होंने इस मुद्दे पर बात करते हुए यह भी कहा कि राजनीति में संवाद की कमी एक बड़ा खतरा उत्पन्न कर सकती है और फिलहाल ऐसा प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री भजनलाल उनके बीच संवाद स्थापित करने के लिए मौजूद नहीं हैं।

उन्होंने इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री एक संस्था के रूप में हैं और उन्हें अपमानित करना, देश का अपमान करने जैसा है। राहुल गांधी विदेश में जाकर देश की बदनामी करने का काम करते हैं और प्रधानमंत्री के खिलाफ बयान देते हैं। यह बहुत गलत है। वह एक दल के नेता होने के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष भी हैं। उन्हें यह सोचना चाहिए कि देश और प्रधानमंत्री का सम्मान रखना उनकी भी जिम्मेदारी है।"

किरोड़ी लाल मीणा ने राहुल गांधी के विदेश दौरे और वहां भारतीय प्रधानमंत्री के खिलाफ दिए गए बयानों की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्रीय नेता के तौर पर राहुल गांधी को यह समझना चाहिए कि उनके बयानों से न केवल उनके पार्टी की छवि खराब होती है, बल्कि देश की भी प्रतिष्ठा पर असर पड़ता है। राहुल गांधी को विदेश में जाकर भारत के प्रधानमंत्री के खिलाफ बात करने के बजाय भारत में रहते हुए संवाद और समर्पण की नीति अपनाना चाहिए।

इससे पहले बुधवार को आईएएनएस से बात करते हुए भी किरोड़ी लाल मीणा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के साथ कथित मनमुटाव को स्पष्ट किया था। उन्होंने दावा किया था कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ उनका कोई मतभेद नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कुछ अधिकारी उनके और सीएम के बीच गलतफहमी और दिक्कत पैदा करने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने सवाल किया था कि आखिर सीएम उनसे क्यों नहीं मिलना चाहते। हमारे रिश्ते में कोई खटास नहीं है, लेकिन यह अधिकारी कौन हैं, जो हमारे रिश्ते में गलतफहमी और समस्याएं पैदा कर रहे हैं? उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी अपील की कि वह यह जानने की कोशिश करें कि कौन अधिकारी उनके और सीएम के बीच झगड़ा उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे हैं।

hindi news,news portal,politics,db live,current affairs,news live,news today,news7,news india,news aaj tak,hindi newspaper,dblive,db news,hindi news live,hindi news bulletin,latest news,todays news bulletin,db live rajiv,db live ki report,news of the day,supreme court,kamal nath,modi government,amethi,rahul gandhi,pm modi,bjp,akhilesh yadav,electoral bond,farmers protest,msp,loksabha election,kejriwal,voting,supreme court news,breaking news

Tags:    

Similar News