दिल्ली चुनाव 2025 : 'आप' के दिग्गज नेताओं मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय ने किया नामांकन

आम आदमी पार्टी (आप) के तीन बड़े नेताओं ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया। इनमें मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा, गोपाल राय ने बाबरपुर और सौरभ भारद्वाज ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया है;

Update: 2025-01-16 16:32 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के तीन बड़े नेताओं ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया। इनमें मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा, गोपाल राय ने बाबरपुर और सौरभ भारद्वाज ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया है।

नामांकन दाखिल करने पहुंचे मनीष सिसोदिया ने कहा कि उम्मीद है कि जो दस साल से लोग केजरीवाल की टीम को सम्मान देते रहे हैं, वही सम्मान देंगे। हम आम आदमी पार्टी के सिपाही हैं और लगातार जनता के सुख-दुख में खड़े रहने वाले लोग हैं।

उन्होंने भाजपा के स्टार कैंपेनर की सूची पर भी तंज कसते हुए कहा कि पहले बिन बारात के दूल्हे का नाम तो तय हो जाए। भाजपा सिर्फ झूठ और जुमले की फैक्ट्री है। कांग्रेस ने चुनाव में मुफ्त बिजली और सिलेंडर देने की घोषणा की है। अब देखते हैं कि दिल्ली की जनता केजरीवाल पर कितना विश्वास करती है।

पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक और बाबरपुर विधानसभा से प्रत्याशी गोपाल राय ने भी नामांकन दाखिल किया। उन्होंने अपनी टाटा नैनो कार से नंद नगरी स्थित निर्वाचन कार्यालय में पहुंचकर नामांकन किया। इससे पहले बुधवार को उन्होंने रोड शो निकाला था।

ग्रेटर कैलाश विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने भी नामांकन दाखिल किया। उन्होंने पहले कालकाजी मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि हर शुभ कार्य से पहले भगवान की पूजा अर्चना करना बेहद जरूरी है। हमारे गांव की तो परंपरा है कि अगर हम एक गाड़ी भी खरीदते हैं तो पहले कालका जी मंदिर में आकर पूजा करते हैं। उसके बाद उस गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं।

सौरभ भारद्वाज ने रमेश बिधूड़ी की मुख्यमंत्री आतिशी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि भाजपा को ऐसे नेता पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए, जो महिलाओं का सम्मान तक भूल जाए।

Full View

Tags:    

Similar News