छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी मलकीत सिंह गेंदू नोटिस का जवाब देने ईडी कार्यालय पहुंचे

छत्तीसगढ़ के सुकमा और कोंटा में निर्मित राजीव भवन (कांग्रेस भवन) के लिए मिले नोटिस का जवाब देने कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय पहुंचे;

Update: 2025-02-27 15:17 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा और कोंटा में निर्मित राजीव भवन (कांग्रेस भवन) के लिए मिले नोटिस का जवाब देने कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय पहुंचे।

गौरतलब है कि ईडी ने मंगलवार को नोटिस भेजकर जवाब के लिए उन्हें आज तलब किया था।

ईडी कार्यालय के बाहर गेंदू ने मीडिया से कहा कि वह सुकमा और कोंटा के राजीव भवन के निर्माण का पाई-पाई का हिसाब ईडी को देंगे। तीस पन्नों की जानकारी तैयार की है और चार बिंदुओं पर पूरी जानकारी तैयार कर ली है।

उल्लेखनीय है कि सुकमा और कोंटा में बने कांग्रेस भवन के निर्माण के संबंध में जानकारी के लेने के लिए ईडी की टीम मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंची थी।

सूत्र के अनुसार, इन भवनों के निर्माण में शराब घोटाले का पैसा लगा हुआ है। तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा जहां इस मामले में जेल में बंद है वहीं कवासी ने ईडी की पूछताछ में खुद को इससे अनभिज्ञ बताया है। इसके बाद ईडी ने गेंदू से बंद कमरे में पूछताछ के बाद टीम ने चार बिंदुओं में आज जवाब मांगा है।

 Full View

Tags:    

Similar News