अखिलेश यादव तय करेंगे संसद में सपा की रणनीति : बाबू सिंह कुशवाहा

संसद के शीतकालीन सत्र के शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने सोमवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि हमारी रणनीति यही है कि सबका भला हो और देश का हित आगे रखा जाए;

Update: 2024-11-25 11:24 GMT

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने सोमवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि हमारी रणनीति यही है कि सबका भला हो और देश का हित आगे रखा जाए।

सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा, "संसद के शीतकालीन सत्र में देखेंगे कि सरकार कौन-कौन से बिल को लेकर आएगी और बिलों के बारे में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का जो निर्देश होगा, उसके आधार पर आगे की रणनीति तय करेंगे।"

बाबू सिंह कुशवाहा ने आगे कहा, "सबकी रणनीति यही होनी चाहिए कि हमारे देश की जनता का भला हो। हमें देश की जनता ने चुनकर संसद में भेजा है, इसलिए हमारी रणनीति यह है कि हम देश की जनता के हित में काम कर सकें। हालांकि, अगर सरकार कुछ गलत करती है तो हमारी पॉलिसी को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तय करेंगे और उसी आधार पर काम करेंगे।"

उन्होंने यूपी विधानसभा उपचुनाव के नतीजों का जिक्र करते हुए कहा, "ऐसा नहीं है कि समाजवादी पार्टी की रणनीति नहीं चली बल्कि चुनाव में तो सपा के पक्ष में वोट डालने ही नहीं दिया गया।"

बता दें कि सोमवार से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है, जिसमें कई मुद्दे शामिल हैं। वक्फ संशोधन विधेयक समेत कुल 16 विधेयक संसद में पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया गए हैं।

इससे पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक हुई थी। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद के शांतिपूर्ण सत्र का आह्वान करते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसी भी विषय पर चर्चा के लिए तैयार है। हमारा एकमात्र अनुरोध है कि सदन अच्छे से चले और कोई हंगामा न हो। हर सदस्य चर्चा में भाग लेना चाहता है, लेकिन सदन अच्छे से चलना चाहिए। शीतकालीन सत्र को अच्छे से चलाने के लिए सभी का सहयोग और सभी की भागीदारी जरूरी है।

संसद सत्र 25 नवंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर को समाप्त होगा। संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

 

Full View

Tags:    

Similar News