झूठ की फैक्ट्री बन गई 'आप', नहीं कर सकती सीएजी रिपोर्ट का सामना : प्रवीण खंडेलवाल

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि वह तानाशाही पर उतर गई है;

Update: 2025-02-27 23:05 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि वह तानाशाही पर उतर गई है। दरअसल, दिल्ली विधानसभा सत्र के तीसरे दिन गुरुवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ नेता प्रतिपक्ष आतिशी को विधानसभा में एंट्री नहीं करने द‍िया गया। इस पर आतिशी ने 'आप' विधायकों के साथ धरना-प्रदर्शन किया।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने 'आप' के इस धरना प्रदर्शन पर निशाना साधा। खंडेलवाल ने कहा कि विपक्ष विधानसभा में सीएजी रिपोर्ट का सामना नहीं कर सकता। इसलिए वे जिम्मेदारी से बचने के लिए निराधार और झूठे आरोप लगा रहे हैं। हम सभी जानते हैं कि पिछले दस सालों में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी झूठ की फैक्ट्री बन गई है। इसलिए झूठे आरोप लगा रहे हैं। सीएजी की रिपोर्ट विधानसभा में रखी गई। इससे साफ समझ आया कि राजस्व में करोड़ों रुपये का घाटा हुआ। सीएजी की बाकी रिपोर्ट जब विधानसभा में रखी जाएगी, तब आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार की पोल खुल जाएगी। आम आदमी पार्टी का काला सच दिल्ली के सामने आएगा। इसलिए ये विधानसभा में नहीं रहना चाहते हैं।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के समापन पर पीएम मोदी के विचार पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि महाकुंभ निस्संदेह दुनिया का सबसे बड़ा मानव समागम है, जो हाल ही में संपन्न हुआ। अगर व्यवस्था ठीक नहीं होती, तो 66 करोड़ से अधिक लोग आस्था और भक्ति के साथ पवित्र डुबकी नहीं लगा पाते। यह अपने आप में विराट आयोजन है। पीएम मोदी ने सभी को धन्यवाद कहा है। महाकुंभ ने भारत का मान देश ही नहीं, बल्कि विदेश में भी बढ़ाया।

बता दें कि महाकुंभ के समापन पर पीएम मोदी ने 'एक्स' पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "महाकुंभ संपन्न हुआ, एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ। प्रयागराज में एकता के महाकुंभ में पूरे 45 दिनों तक जिस प्रकार 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ, एक समय में इस एक पर्व से आकर जुड़ी, वो अभिभूत करता है! महाकुंभ के पूर्ण होने पर जो विचार मन में आए, उन्हें मैंने कलमबद्ध करने का प्रयास किया है।"

Full View

Tags:    

Similar News