‘आप’ ने भाजपा को सकारात्मक राजनीति करने की दी सलाह
आम आदमी पार्टी (आप)ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को नकारात्मक राजनीति को छोड़कर सकारात्मक राजनीति करने की शनिवार को सलाह दी ताकि वह दिल्ली की जनता से किए अपने वादों को पूरा कर सके;
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप)ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को नकारात्मक राजनीति को छोड़कर सकारात्मक राजनीति करने की शनिवार को सलाह दी ताकि वह दिल्ली की जनता से किए अपने वादों को पूरा कर सके।
‘आप’ की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने आज पत्रकारों से कहा कि अगर 6 फ्लैग स्टाफ रोड पर किसी नियम का उल्लंघन हुआ था, तो भाजपा ने मीडिया को अंदर क्यों नहीं जाने दिया? मीडिया देख लेती कि यह इनका बनाया हुआ केवल झूठ का प्रचार था। वहां न कोई सोने का टॉयलेट है, न कोई स्विमिंग पूल है और न कोई मिनी बार है।
उन्होंने कहा कि अगर निष्पक्ष जांच करनी है, तो उन्हें राजमहल की जांच करनी चाहिए। कोरोना के समय में किस तरह जनता के 2750 करोड़ रुपए लगाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राजमहल बना। तीन करोड़ रुपए की कालीन, 200 करोड़ रुपए के झूमर और डेढ़ सौ करोड़ रुपए के सिंहासन को किसने मंजूरी दी? राजमहल में बनी उस टनल की किसने मंजूरी दी? इन्हें यह सब दिखना चाहिए और एक निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।