ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ के सम्मान में भारत में एक दिन का राजकीय शोक

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन से पूरा देश शोक में है। उनके सम्मान में ब्रिटेन में आज से 10 दिन का राजकीय शोक मनाया जाएगा, निधन के बाद से ही।

Update: 2022-09-09 16:28 GMT

नई दिल्ली: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन से पूरा देश शोक में है। उनके सम्मान में ब्रिटेन में आज से 10 दिन का राजकीय शोक मनाया जाएगा, निधन के बाद से ही। बकिंघम पैलेस के बाहर लोगों को भारी हुजूम उमड़ना शुरू हो गया था।

जब तक कि महारानी का अंतिम संस्कार नहीं हो जाता, तब तक राजकीय शोक जारी रहेगा। बता दें कि महारानी का अंतिम संस्कार 10 दिन बाद किया जाएगा। हालांकि अंतिम संस्कार की तारीख घोषित होना अभी बाकी है।

वहीं, भारत में भी ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सम्मान में देश में रविवार को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। और इस दिन राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरूवार को निधन हो गया और सरकार ने उनके सम्मान में देश भर में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।

ग्रह मंत्रालय द्वारा ट्वीट करते हुए कहा कि महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर सम्मान के निशान के रूप में 11 सितंबर को एक दिवसीय राजकीय शोक होगा।

Tags:    

Similar News