मप्र में शिक्षकों को मिलेगा राज्य स्तरीय सम्मान

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शिक्षक दिवस के मौके पर पांच सितंबर (मंगलवार) को आयोजित राज्य-स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में 43 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा;

Update: 2017-09-04 12:59 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शिक्षक दिवस के मौके पर पांच सितंबर (मंगलवार) को आयोजित राज्य-स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में 43 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर बीते वर्ष राष्ट्रपति पदक पाने वाले 13 शिक्षक भी सम्मानित होंगे। 

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, मंगलवार को राज्य-स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह मॉडल स्कूल टी.टी. नगर में होगा, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 51 जिलों के 43 चयनित शिक्षकों को राज्य-स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित करेंगे। 

राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किए जाने वाले शिक्षकों को 25 हजार रुपये, शॉल-श्रीफल एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए जाएंगे। समारोह में पिछले वर्ष के राष्ट्रपति पदक प्राप्त 13 शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा।
 

Tags:    

Similar News