प्रदेश कांग्रेस बनाएगी डिजिटल मेम्बर
कोरोना के चलते कांग्रेस सदस्यता अभियान में गति नहीं आ रही है;
रायपुर। कोरोना के चलते कांग्रेस सदस्यता अभियान में गति नहीं आ रही है। प्रदेश में 1श लाख सदस्य बनाने का टारगेट है। लेकिन अब तक ढाई माह में केवल साढ़े तीन लाख सदस्य बने है।इसे देखते हुए केंद्रीय नेतृत्व ने डिजिटल मेम्बर शिप बनाने की अनुमति दी है। प्रदेश कांग्रेस की महत्व पूर्ण वर्चुवल माध्यम से हुई।बैठक में प्रभारी पीएलपुनिया अध्यक्ष मोहन मरकाम एआईसीसी सदस्यता प्रभारी के राजू सचिव चंदन यादव ,सप्तगिरि शंकर उल्का सांसद ज्योति मणी भी जुड़े थे।
बैठक में एआईसीसी के डिजिटल सदस्यता प्रभारी के राजू ने डिजिटल सदस्यता के बारे में विस्तृत जानकारी दिया ।कांग्रेस अब सदस्यता बुको के अलावा डिजिटल माध्यम से भी सदस्यता अभियान चलाएगी ।इसके लिए कांग्रेस ने एक एप बनाया है जिसे प्ले स्टोर से डाउन लोड करना होगा ।इसके लिए कांग्रेस जिले ब्लॉक और बूथ स्तर पर चीफ इनरोलर और इनरोलरो की नियुक्ति करेगी ।21 जनवरी 22 जनवरी को प्रदेश भर के चीफ इंनवेरल की ट्रेनिग होगा। सदस्यता अभियान में सदस्यता लेने वाले को अपना वोटर कार्ड पता उम्र धर्म जाती फ़ोटो आदि की पूरी जानकारी एप में देना होगा ।