जन्म के साथ ही स्टार्टअप की प्रक्रिया हो जाती है आरम्भ, विषम परिस्थिति में आगे बढ़े : अशोक सिंह
यूपीआईडी में एक दिवसीय स्टार्टअप जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन;
ग्रेटर नोएडा। डॉ. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के घटक संस्थान, उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन, नोएडा में एक दिवसीय स्टार्टअप जागरूकता कार्यक्रम (उद्यमबोध) का आयोजन जीएल बजाज इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक सिंह, उपाध्यक्ष दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय व्यापार संघ परिषद् और भूतपूर्व अध्यक्ष केन्द्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड, श्रम और रोजगार मंत्रालय भारत सरकार रहें।
उन्होंने बताया कि जन्म के साथ ही स्टार्टअप की प्रक्रिया आरम्भ हो जाती है। जीवन सदैव संघर्ष से भरा रहता है और हम विषम परिस्थितियों में अपने आत्मबल से आगे बढ़ने का सतत् प्रयास करते रहते है। उन्होने प्रतिभागियो को समझाया कि स्टार्टअप द्वारा राष्ट्रनिर्माण में अपने योगदान को कैसे बढ़ाये। व्यक्ति की पहचान तभी बनती है जब वह स्वयं के अस्तित्व को भूलकर राष्ट्र के निर्माण में अपने योगदान को प्राथमिकता देता है। उन्होने भारत के विकास में निर्यात को महत्वपूर्ण मार्ग बताया।
स्टार्टअप की सफलता तभी होगी जब हम अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अपने उत्पादो को स्थापित कर सकें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि, राष्ट्रीय कैरियर सेवा संस्थान, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, नई दिल्ली की निदेशक, लता गौतम रही।
उन्होंने श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा विकसित किए गए नेटवर्क और एनसीएस पोर्टल के विषय में प्रतिभागियों को विस्तार से समझाया। उन्होंने स्टार्टअप में स्किल की अहम भमिका को कैसे पूरा करें पर प्रकाश डाला तथा भारत सरकार द्वारा एक मंच पर लाये गए स्किल्ड मानव संसाधनो और युवाओं के स्किल में विकास हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रमो की स्टार्टअप की उपयोगिता को भी समझाया।
गणमान्य व्यक्तियों में संजीव शर्मा, जनरल सेकरेटरी, इंडस्ट्री इन्टप्रिन्योर एसोसिएशन, भुवनेश शर्मा, सीईओ, वीडीटी पाइपलाइन एण्ड सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, सुनील जायसवाल, सह-संस्थापक मिस्टर प्रोफेशनल, अरूणोदय वाजपेयी इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन, आईआईएम लखनऊ उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में डॉ अर्पिता गुप्ता, डीन एकेडमिक, एबीईएसआईटी ने स्टार्टअप, उनके वित्त पोषण और स्टार्टअप पंजीकरण के बारे में जानकारी दी जो कि प्रतिभागियों के लिए काफी प्रेरित करने वाली थी।
संस्थान के निदेशक डॉ. प्रवीन पचैरी एवं उपकुलसचिव, डॉ. डी.पी. सिंह ने अतिथियों का स्वागत सम्मान प्रतीक एवं पुष्प भेट के साथ किया। इस अवसर पर जी.एल. बजाज के निदेशक डॉ. मानस कुमार मिश्रा उपस्थित रहें।