एसजीपीसी टीवी चैनल शुरू करे: गुमटाला
चरनजीत सिंह गुमटाला ने आज एसजीपीसी से दरबार साहिब से 24 घंटे सीधा प्रसारण करने के लिए टीवी चैनल शुरू करने की मांग की;
अमृतसर। अमृतसर विकास मंच के अध्यक्ष डा. चरनजीत सिंह गुमटाला ने शनिवार को शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) से श्री दरबार साहिब से 24 घंटे सीधा प्रसारण करने के लिए टीवी चैनल शुरू करने की मांग की।
गुमटाला ने इस संबंध में एसजीपीसी के प्रधान के गोबिन्द सिंह लोंगोवाल को ई मेल भेज कर कहा कि दुनिया भर के गुरुद्वारों का सीधा प्रसारण अलग-अलग चैनलों के जरिये 24 घंटे प्रसारित हो रहा है जबकि श्री हरिमन्दर साहब का प्रसाणन कुछ घंटों के लिए केवल एक ही टीवी चैनल द्वारा रिले किया जाता है।
इस समय श्री दरबार साहब का रेडियो द्वारा कीर्तन का सीधा प्रसारण किया जाता है, जिसे दुनिया भर के श्रद्धालु सुनते हैं।
उन्होने कहा कि गुरबाणी को घर-घर पहुँचाने के लिए एसजीपीसी अपना टी. वी. चैनल शुरू करे, जहाँ से 24 घंटे सीधा प्रसारण किया जा सके।