स्टालिन ने तमिल में कामकाज के लिए डीजीपी को सराहा
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने सोमवार को तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जे.के. त्रिपाठी के ऑफिस के कार्यो में तमिल भाषा के उपयोग के लिए प्रशंसा की है;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-26 00:08 GMT
चेन्नई। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने सोमवार को तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जे.के. त्रिपाठी के ऑफिस के कार्यो में तमिल भाषा के उपयोग के लिए प्रशंसा की है।
स्टालिन ने डीजीपी के ऑफिसियल सर्कुलर की प्रशंसा की, जिसमें उन्होंने सभी कार्यलयी पत्राचार, आंतरिक नोट और अटेंडेंस सिग्नेचर में तमिल को लागू करने की बात कही थी।