राहुल गांधी को स्टालिन और कमल हासन ने बधाई दी  

  द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने श्री राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष का पद भार संभालने पर आज बधाई दी।;

Update: 2017-12-16 16:13 GMT

चेन्नई।  द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष का पद भार संभालने पर आज बधाई दी।

 स्टालिन ने ट्वीट किया, “ मैं द्रमुक की तरफ से राहुल गांधी को कांगेस अध्यक्ष का पद संभालने पर बधाई देता हूं। ” उन्होंने कहा, “ मुझे विश्वास है कि वह लोगों की आकांक्षाओं और उम्मीदों को पूरा करेंगे और धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद और संघवाद की प्रतिष्ठा को पुनर्स्थापित करेंगे।

अपनी पार्टी बनाकर राजनीति में प्रवेश के कुछ महीनों से संकेत दे रहे तमिल फिल्मों के प्रख्यात अभिनेता कमल हासन ने अाज कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने वाले  गांधी को बधाई दी।कमल ने ट्वीट कर कहा,  राहुल जी को बधाई। आपका पद अपको परिभाषित नहीं करता लेकिन आप अपने पद को परिभाषित कर सकते हैं।

उन्हाेंने कहा, “ मैंने आपके पूर्ववर्तियों के सराहनीय कार्य देखे हैं।मुझे यकीन है कि आपके कार्य भी उल्लेखनीय होंगे।आपको शक्ति मिले।
'' 
आरकोट के प्रिंस नवाब मोहम्मद अब्दुल अली ने भी  गांधी को बधाई दी।
अपने संदेश में उन्होंने कहा  कि गांधी के नेतृत्व में सर्वाधिक पुराने भारतीय राजनीतिक दलों में एक कांग्रेस आने वाले सालों में कई आयामों में
आगे बढ़ेगी।
” 
उन्होंने कहा, “ देश युवा, ऊर्जावान, सक्रिय और समर्पित 49 वें कांग्रेस अध्यक्ष को देखकर खुश है और उनसे सामाजिक-आर्थिक स्थिति के उत्थान की बहुत सारी उम्मीदें हैं।

प्रिंस अली ने इस मौके पर नेहरू-गांधी परिवार और आरकोट घराने के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को याद किया।

Tags:    

Similar News