एसएसबी के जवानों ने 18 किलोग्राम चरस बरामद किया
भारत-नेपाल सीमा से लगे बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के भंगहा थाना के बीओपी के निकट से सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने आज तड़के एक तस्कर को गिरफ्तार कर 18 किलोग्राम चरस बरामद किया।;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-10 14:16 GMT
बेतिया। भारत-नेपाल सीमा से लगे बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के भंगहा थाना के पचरौता बार्डर आउट पोस्ट (बीओपी) के निकट से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने आज तड़के एक तस्कर को गिरफ्तार कर 18 किलोग्राम चरस बरामद किया।
एसएसबी 44 वीं बटालियन के सहायक सेनानायक अंजय कुमार रजक ने यहां बताया कि गश्ती के दौरान बल के जवानों ने नेपाल की तरफ से मोटरसाइकिल से आते एक व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली।
इस दौरान उसके पास से थैले में रखा हुआ 18 किलोग्राम चरस बरामद किया गया। बरामद चरस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तीन करोड़ 60 लाख रूपये है।
रजक ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के परसा जिले के शेखवानीय गांव निवासी अनिल फौदार के रूप में की गयी है।
पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।