बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

 कश्मीर घाटी को लद्दाख से जोड़ने वाला 434 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को कल देर रात से जारी ताजा हिमपात के बाद बंद कर दिया गया;

Update: 2017-12-07 10:45 GMT

श्रीनगर।  कश्मीर घाटी को लद्दाख से जोड़ने वाला 434 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को कल देर रात से जारी ताजा हिमपात के बाद बंद कर दिया गया। 

यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग तथा दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले को जम्मू क्षेत्र के राजौरी और पुंछ से जोड़ने वाले एेतिहासिक मुगल मार्ग चालू हैं। इन दोनों पर वाहन सामान्य ढंग से चल रहे थे। 

उन्होंने बताया कि कल रात सोनामार्ग, जोजिला और मीनामार्ग में ताजा हिमपात हुआ। उन्होंने कहा, “हिमपात के कारण सड़क पर फिसलन की स्थिति को देखते हुए राजमार्ग पर यातायात बंद किया गया है।” उन्होंने संभावना जतायी कि आज भी उस मार्ग पर यातायात नहीं चालू किया जा सकेगा। 

राजमार्ग पर जगह-जगह जमे बर्फों के कारण दुर्घटना घटने की संभावना बनी हुई है। मौसम की स्थिति में सुधार और संबद्ध अधिकारियों की ओर से हरी झंडी दिखाये जाने के बाद ही इसपर अब यातायात शुरु हो पाएगा। 

मौसम विज्ञान विभाग ने 11 से 15 दिसंबर के बीच भारी बारिश और हिमपात की संभावना व्यक्त की है। इस दौरान जमीनी के साथ-साथ हवाई यातायात प्रभावित हो सकती है। 

Tags:    

Similar News