श्रीनगर : कुपवाड़ा विस्फोट में 8 सैनिक घायल
दो जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-30 19:12 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में दुर्घटनावश हुए एक विस्फोट में आज आठ सैनिक घायल हो गए। घायलों में एक मेजर भी शामिल है।
विस्फोट रजवार इलाके में हुआ। यह हादसा उस वक्त हुआ जब अधिकारी जवानों को जंगली इलाके में प्रशिक्षित कर रहे थे और इसी दौरान ग्रेनेड फट गया।
इससे पहले की कुछ रिपोर्ट में कहा गया था कि मेजर की अगुवाई में राष्ट्रीय राइफल्स की टीम जचाल्दारा के जगंली क्षेत्र से गुजर रही थी, उसी दौरान यह विस्फोट हुआ।
सभी घायलों को द्रगमुल्ला के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से मेजर सहित दो गंभीर रूप से घायल सैनिकों को सेना के बेस अस्पताल में विशेष इलाज के लिए भेज दिया गया।