श्रीनगर: अलगाववादियों के विरोध मार्च को  रोकने के लिए लगा प्रतिबंध

 जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर में शुक्रवार को अलगाववादियों के विरोध मार्च को रोकने के लिए अधिकारियों ने कई इलाकों में प्रतिबंध लगा दिया।;

Update: 2017-02-10 11:20 GMT

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर में शुक्रवार को अलगाववादियों के विरोध मार्च को रोकने के लिए अधिकारियों ने कई इलाकों में प्रतिबंध लगा दिया। पुलिस के अनुसार, प्रतिबंधित इलाकों में पैदल यात्री और वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं है। 

पूरे शहर में पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों की भारी संख्या में तैनाती की गई है। अलगाववादियों ने सोनावर क्षेत्र में स्थित भारत व पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (यूएनएमओडीआईपी) के मुख्यालय तक मार्च का आह्वान किया है।
 

Tags:    

Similar News