श्रीनगर: चोटी कटने पर हंगामा, घाटी में रेल सेवा बाधित

 जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में चोटी कटने की घटना को लेकर अलगावादियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर कश्मीर घाटी में आज रेल सेवा बाधित रही;

Update: 2017-10-13 17:33 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में चोटी कटने की घटना को लेकर अलगावादियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर कश्मीर घाटी में आज रेल सेवा बाधित रही, शिक्षण संस्थान बंद रहे और शहर के कई इलाकों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी। 

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने  बताया कि सुबह से घाटी में सभी रेलगाड़ियां सामान्य रूप चली लेकिन दोपहर एक बजे के बाद से रेलगाड़ियों की आवाजाही निलंबित कर दी गयी। 

उन्होंने कहा कि दोपहर बाद से मध्य कश्मीर से बारामुला में श्रीनगर-बडगाम की रेल लाइन पर कोई रेलगाड़ी नहीं चली। इसी तरह जम्मू क्षेत्र में दक्षिण कश्मीर से बनिहाल में श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड रेल लाइन पर रेल सेवाएं निलंबित रहीं। 

कश्मीर के मंडलीय आयुक्त बसीर अहमद खान ने सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों को एहतियातन बंद रखने आदेश दिए हैं।

घाटी में चोटी काटने की घटनाओं के खिलाफ अलगाववादी नेताओं की विद्यार्थियों से अपने-अपने शिक्षण संस्थानों में प्रदर्शन की अपील की थी जिसके बाद प्रशासन ने कल एहतियातन सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश दिए थे। 

Tags:    

Similar News