श्रीनगर : क्षेत्रों में बढ़ी पाबंदियां
अलगाववादियों की हड़ताल के कारण हिंसा की घटना को रोकने के लिए एहतियातन कल शहर-ए-खास और श्रीनगर के निचले इलाकों में लगाई गई कर्फ्यू जैसी पाबंदियों को आज पुराने शहर के कुछ और इलाकों तक बढ़ा दिया है;
श्रीनगर। कश्मीर घाटी में अलगाववादियों की हड़ताल के कारण हिंसा की किसी भी घटना को रोकने के लिए एहतियातन कल शहर-ए-खास और श्रीनगर के निचले इलाकों में लगाई गई कर्फ्यू जैसी पाबंदियों को आज पुराने शहर के कुछ और इलाकों तथा सिविल लाइन्स तक बढ़ा दिया है।
श्रीनगर में सेंट्रल जेल के बाहर वर्ष 1931 में डोगरा शासन के दौरान मारे गये 22 शहीदों की 86वीं बरसी पर अलगाववादियों ने हड़ताल का आहवान किया था।
इस बीच मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्यों तथा पुलिस महानिदेशक ने सुबह ख्वाजा बाजार में शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
शहीदी दिवस पर सरकारी अवकाश होने के कारण सरकारी कार्यालय और बैंक बंद रहे।
पुलिस ने बताया कि निचले इलाके और शहर-ए-खास में नौहट्टा,एम आर गंज,साफा कदाल,खानयार और रैनवाड़ी के पांच पुलिस थाना क्षेत्रों में भी धारा 144 के तहत पाबंदी लागू की गई हैं।
पुराने शहर के क्रालखुद पुलिस थाने और सिविल लाइन्स के मैसुमा में भी आज पाबंदियां लगाई गई है।