श्रीनगर में सीआरपीएफ के जवान से हथियार छीनने की कोशिश नाकाम
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)के एक जवान ने आज यहां हथियार छीनने की कोशिश को विफल कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-03 16:43 GMT
श्रीनगर। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)के एक जवान ने आज यहां हथियार छीनने की कोशिश को विफल कर दिया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास हुम्हामा इलाके में तीन लोगों ने मिर्च पाउडर का इस्तेमाल कर सीआरपीएफ जवान से हथियार छीनने की कोशिश की।
अधिकारी ने कहा,"उनकी कोशिश नाकाम रहने के बाद वे भाग खड़े हुए।"