श्रीनगर : प्रदर्शन के दौरान सीआरपीएफ वाहन ने मारी युवक को टक्कर

जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर में जुमे की नमाज के बाद हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया;

Update: 2018-06-01 23:25 GMT

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर में जुमे की नमाज के बाद हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुराने शहर के नौहट्टा क्षेत्र में जुमे की नमाज के बाद अचानक शुरू हुए विरोध प्रदर्शन में तीन युवक घायल हो गए। इनमें एक युवक अर्धसैनिक बल के वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया।

नौहट्टा में पिछले कई महीनों से जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन हो रहे थे जिनमें युवक सुरक्षा बलों पर पत्थरों से हमला करते हैं। इसके बाद प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए सुरक्षा बल आंसू गैस के गोले और पैलट गन से हमला करते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News